झूठ
कवि मनोजकुमार साहु
झूठ हर पाप का बीज है
दुनिया में सिर्फ इंसान ही झूठ बोलता हैदंगा, दलाली, हत्या, धोखा, चोरी, दुष्कर्म
घोटाले,आलस्य, लालच
जितने नीच कृत्य होतें हैं
सबकी जड़ में झूठ होता है ।
झूठ एक लत है
जो इंसान को शैतान बनाने में
वक़्त नहीं लगाता ।
हर फसाद की जड़
झूठ होता है ।
©️मनोज कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें