Total pageviews

24,653

Home

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

जबां दिल

मेरा दिल इतना जबां क्यों है ?
मेरा दिल इतना जबां क्यों है ?
मैंने बिता लिए हैं उम्र
कई बरस जिंदगी के
मैंने बिता लिए हैं उम्र
कई बरस जिंदगी के

अफसोस बस इतना

नहीं मिला है अबतक
कोई मुझे समझने के लिए।
        ©️ मनोज कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

नफरती चाटुकार

             नफरती चाटुकार  चारों ओर नफ़रती अनगिनत  कुछ कवि - कलाकार -डरपोक बन कर चाटुकार बांट रहे हैं हिंसा औ नफ़रत हर बार। राजनेता के चर...