Total pageviews

Home

बुधवार, 9 अगस्त 2023

तोहफे

वो दिए हैं बहुत तोहफे
मैं और बर्दाश्त के काबिल नहीं
जो दिल में हैं उसे रखो दिल में
चढ़ा देना उसे मेरे
सुपुर्द ए खाक के दिन
मेरी कर्ब पर शौक़ से।

©️ मनोजकुमार साहु

कोई टिप्पणी नहीं:

नफरती चाटुकार

             नफरती चाटुकार  चारों ओर नफ़रती अनगिनत  कुछ कवि - कलाकार -डरपोक बन कर चाटुकार बांट रहे हैं हिंसा औ नफ़रत हर बार। राजनेता के चर...