तो अच्छा इंसान हो नहीं सकता
क्योंकि उस में
कई खामियां हैं।
वो करता हो गुस्सा तो
मुंह में हंसी का ढोंग करना सीखे
सब ढोंगी को सराहते हैं।
कोई अगर हो लंपट
कोई अगर हो चोर
कोई अगर हो चरित्रहीन
तो उसे ढोंग की परदादारी
करना पड़ता है
©️ मनोजकुमार साहु
नफरती चाटुकार चारों ओर नफ़रती अनगिनत कुछ कवि - कलाकार -डरपोक बन कर चाटुकार बांट रहे हैं हिंसा औ नफ़रत हर बार। राजनेता के चर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें