मेरे नाम से छिपाता हूं
दुनिया से डर कर नहीं
दुनिया वाले मुझे डरा दें
ऐसा हिम्मत किसी में है ?
मुझे नहीं दिखता
बात बस इतनी है-
कि मैं तुझे खोने से डरता हूं
मैं तेरे नाम को
मेरे नाम से छिपाता हूं।
क्योंकि तू बदनाम ना हो जाए
मुझसे बिछड़ न जाए
इसी बात से डरता हूं।
©️ मनोज कुमार साहु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें