Total pageviews

Home

शनिवार, 25 नवंबर 2023

याद रखना

तू याद रखना हमेशा
ये बात नाज़नीन
मैं क़यामत में भी
तेरा हाथ नहीं छोड़ूंगा
संभाली थी तू मुझे
जब ज़माने ने ठुकरा दिया था
तू याद रखना हमेशा
ये बात नाज़नीन
जब तक जान है
मैं तेरा साथ नहीं छोडूंगा
खुद को जलाकर तू मुझे
रौशन जो किया था
मेरी धड़कन चलती है
तेरे नाम पर
तू ये बात याद रखना।

©️ मनोज कुमार साहु 



कोई टिप्पणी नहीं:

नफरती चाटुकार

             नफरती चाटुकार  चारों ओर नफ़रती अनगिनत  कुछ कवि - कलाकार -डरपोक बन कर चाटुकार बांट रहे हैं हिंसा औ नफ़रत हर बार। राजनेता के चर...