"पढना जरूरी है "
Mobile no 9040981373
अच्छा खाना अच्छा घर ;
पैसों से कोई -
अच्छा इंसान नहीं बनता ।
अच्छा इंसान बनने के लिए ;
अच्छे सोच - विचार , गुरु -
खास दरकार ।।
•••
{ रुख़ }
रुख बदलता इंसान और
चलया हुआ तीर ;
कभी वापस नहीं आते ।।
•••
{ सच्चा प्यार }
हाथ पकड़ लेना
सच्चा प्यार नहीं है ।
जिंदगी भर ;
हाथ ना छोड़ना -
सच्चा प्यार है ।।
•••
{ कवि }
कवि तो बहुत होते हैं -
मगर दमदार कवि ;
वही होता है ,
जिसमें शब्दों को
चयन करने की शक्ति
और कसक होती है ।।
•••
{ ईश्वर एक }
{ ईश्वर एक }
खुदा एक - ईश्वर एक
तो उसके बंदे
कैसे अलग हो सकते हैं ?
आपस में ;
कैसे लड़ सकते हैं ?
•••
{ तुम ख़ास क्यों हो }
{ तुम ख़ास क्यों हो }
हार कर थकना ठीक है ।
लेकिन टूटना कायरता है ।
इसलिए तुम खास नहीं -
कितनी बार तुम्हें जीत मिली ।
इसीलिए तुम खास हो ?
तुम कितने जुझारू हो ।।
•••
{ कमज़ोर }
{ कमज़ोर }
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें