● हमारे बारे में ●
कविता भूमि मनोज कुमार साहु द्वारा बनाया गया एक वेबसाइट है । जो पूर्णतः मौलिक वेबसाइट है। इसका मुख्य कार्य नई - नई रचनाएँ पब्लिश कर पाठकों का मनोरंजन करना है । किंतु यह केवल कविता से संबंधित वेबसाइट नहीं है । इसके अतिरिक्त यहाँ लेखक के कॉलम , आर्टिकल, व्याकरण, भाषा- विज्ञान आदि प्रकाशित किए जाते हैं । हिंदी भाषा के माध्यम से पाठकों के मनोरंजन तथा ज्ञान वर्धन करना लेखक / कवि का मुख्य ध्येय है।
प्रिय पाठकों की रुचि सर्वोपरि है । पाठकों के सुझाव और रूचि के अनुसार यहां रचनाएँ प्रस्तुत की जाती हैं तथा लेखक अपने विचारों को प्रिय पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत करता है।
यहाँ पाठकों को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया जाता है । पाठक हमारे लिए अनमोल हैं और उनके सुझाव भी । मैं तहेदिल से आपका स्वागत करता हूँ कि आप हमारे ब्लॉग पर आए हैं ।
हाँ मैं शुक्रिया अदा करता हूँ google का और तमाम search engine का जो आपको हमारे साथ जोड़े हैं ।
धन्यवाद पाठको ! आप हमेशा हमारे साथ जुड़ें और बहुमूल्य सुझाव दिया करें ।
आपका मनोज कुमार साहु
मोबाइल नं 9040981373
प्रिय पाठकों की रुचि सर्वोपरि है । पाठकों के सुझाव और रूचि के अनुसार यहां रचनाएँ प्रस्तुत की जाती हैं तथा लेखक अपने विचारों को प्रिय पाठकों के सम्मुख प्रस्तुत करता है।
यहाँ पाठकों को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया जाता है । पाठक हमारे लिए अनमोल हैं और उनके सुझाव भी । मैं तहेदिल से आपका स्वागत करता हूँ कि आप हमारे ब्लॉग पर आए हैं ।
हाँ मैं शुक्रिया अदा करता हूँ google का और तमाम search engine का जो आपको हमारे साथ जोड़े हैं ।
धन्यवाद पाठको ! आप हमेशा हमारे साथ जुड़ें और बहुमूल्य सुझाव दिया करें ।
आपका मनोज कुमार साहु
मोबाइल नं 9040981373
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें